बद्रीनाथ उपचुनाव के 8 वें चरण तक कांग्रेस प्रत्याशी ने 15940 वोट लेकर भाजपा पर 3396 की बढ़त बनाई

उत्तराखंड राजनीति
Listen to this article

उत्तराखंड में हुए विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं।बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला भाजपा के राजेंद्र भंडारी पर लगातार बढ़त बनाए हुए हैं अभी तक हुए 8 राउंड में से प्रत्येक राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी आगे रहे हैंकी मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रही हैं।

*8वें चरण के मतगणना परिणाम*

1 राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 1648
2 लखपत बुटोला- कांग्रेस- 2537
3 हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 35
4 नवल खाली-निर्दलीय.- 133
5 नोटा – 58

कुल वोट -4411

आठवीं चरण की गिनती के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला को 15940 और भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 12544 वोट मिले हैं इस प्रकार
8वें चरण के बाद कांग्रेस के लखपत बुटोला 3396 मतों से आगे चल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.