हरकी पौड़ी क्षेत्र में आज सुबह हुई हत्या के मुख्य अभियुक्त को चंद घंटों में ही हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया , एस एस पी ने दी जानकारी।

Police अपराध हरिद्वार

आज सुबह तड़के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार ।यह जानकारी देते हुए हरिद्वार के एस एस पी अजय सिंह ने बताया कि आज सुबह पुलिस को जानकारी मिली की एक युवक की अज्ञात हत्यारे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । एस एस पी ने मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जानकारी जुटाई जिसमें में पता चला कि मुख्य आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर करण उर्फ कन्नू निवासी कनखल के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक करन के ऊपर भी मारपीट शराब तस्करी आदि के 10 केस पंजीकृत थे। एसपी द्वारा हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई जिसनेसीसीटीवी और पूछताछ के आधार पर मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा पाया गया जिसे हरिद्वार की पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया हत्या के कारण के लिए पूछताछ जारी है और शीघ्र ही उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

1 thought on “हरकी पौड़ी क्षेत्र में आज सुबह हुई हत्या के मुख्य अभियुक्त को चंद घंटों में ही हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया , एस एस पी ने दी जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *