अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,03 महिलाओं सहित 09 गिरफ्तार, कच्ची शराब बनाने को भी पकड़ा।

Police अपराध हरिद्वार
Listen to this article

अवैध नशे के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस का अभियान जारी, अवैध रूप से शराब बेचने वाले 09, पकड़े, कच्ची शराब बनाने वाले को भी पकड़ा।

अवैध रूप से शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही

कुल 09 अभियुक्त आए गिरफ्त में, 03 महिलाएं भी हैं शामिल

धर्मनगरी का माहौल किय़ा खराब तो भेजा जाएगा जेल

शराब की अवैध बिक्री कर धर्मनगरी का माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 03 महिलाओं सहित कुल 09 अवैध शराब विक्रेताओं को दबोचा। सभी अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली नगर हरिद्वार में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

नाम पता अभियुक्त-
1-सौरभ पुत्र जीतराम निवासी हनुमाननगर भारत कालोनी फरीदाबाद हरियाणा हाल ब्रहमपुरी हरिद्वार नगर हरिद्वार
2-धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 महावीर निवासी ब्रहमपुरी कोतवाली नगर हरिद्वार
3-धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी जाहन्वी शुद्व पंजाबी ढाबा भूपतवाला हरिद्वार
4-कुलदीप भारती उर्फ कुल्लु पुत्र स्व0 लटूरी भारती निवासी मुखिया गली हरिद्वार
5-शिखा पत्नि किशन निवासी पुरुषार्थी मार्केट के पास कोटवाली नगर हरिद्वार
6-जाँनी उर्फ बाबू पुत्र रामचन्द्र निवासी झुग्गी झोपडी भूपतवाला हरिद्वार
7-हिना पत्नि राजू पटेल निवासी इन्द्रा वस्ती इण्डस्ट्रीयल एरिया हरिद्वार
8-रेखा पत्नि जगनाथ निवासी पुरुषार्थी मार्केट हरिद्वार
9-मोहित पुत्र राकेश निवासी मुडाखेडा कंला कोतवाली नगर हरिद्वार

अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी

50 लीटर कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के साथ एक अभियुक्त आया गिरफ्त में

मौके से 2000 लीटर लाहन किया नष्ट

थाना पथरी

SSP हरिद्वार द्वारा अवैध शराब बनाने व तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पथरी पुलिस टीम आज ग्राम सहदेवपुर के खेतो में नाले के किनारे भट्टी लगाकर अवैध कच्ची शराब बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम सहदेवपुर के खेतो में नाले के किनारे कच्ची शराब बना रहे एक अभियुक्त परीक्षित शर्मा को कच्ची शराब बनाने की भट्टी व उपकरण सहित 50 लीटर कच्ची शराब के मौके दबोचते हुए मौके पर करीब 2000 लीटर लाहन नष्ट किया गया।

नाम पता अभियुक्त
परीक्षित शर्मा पुत्र राजपाल शर्मा निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार

बरामदगी
01.50लीटर कच्ची शराब
02.अवैध शराब बनाने की उपकरण

पुलिस टीम
1का 1144 नारायण
2 का 1298राजीव
3 का 1183 ब्रह्मदत्त

1 thought on “अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,03 महिलाओं सहित 09 गिरफ्तार, कच्ची शराब बनाने को भी पकड़ा।

  1. हरिद्वार जैसे पवित्र स्थान से शराब की दुकानें खत्म होना मांगता

Leave a Reply

Your email address will not be published.