नगर निगम चुनाव की मतगणना से पूर्व निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा ने जनता का आभार जताया है और नगर विधायक मदन कौशिक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर चुना था और उनके द्वारा अपने पूरे कार्यकाल में शहर के विकास और जनहित के कार्य किए गए लेकिन इस बार के निकाय चुनाव को नगर विधायक ने निष्पक्ष नहीं रहने दिया। इस बार के निकाय चुनाव में बीजेपी द्वारा धन बल का जमकर इस्तेमाल किया गया। निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा आज शाम को कृष्णा नगर स्थित मेयर कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने दावा किया कि कनखल क्षेत्र में कांग्रेस का परचम लहराएगा और निगम बोर्ड में पहले से भी अधिक पार्षद चुन कर आयेंगे और मेयर पद पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान भारी मतों से विजयी होगी। कोरोना काल में उनके कार्यकाल के दौरान 500 बीघा भूमि तत्कालीन जिलाधिकारी के कहने पर प्रदेश सरकार को दी गई। गरीबों के लिए 120 बेड का रैन बसेरा भी दिया और ठंड में हीटर भी लगवाए, कांजी हाउस भी बनवाए। नगर निगम का नया कार्यालय बन रहा है जनता के आशीर्वाद से मेयर बनने के बाद शहर व जनहित के कई कार्य किए।
उन्होंने बताया कि बीजेपी के लोग तो हर जगह नगर निगम की भूमि पर कब्जे करने पर लगे थेजिसे उन्होंने रोका।सती घाट पर अवैध पार्किंग बंद करवाई। उन्होंने कहा कि शहर में बढते नशा के कारोबार पर अंकुश लगना चाहिए उसके लिए उन्होंने काफी प्रयास किए लेकिन भाजपा के कुछ नेताओं के संरक्षण नशे का कारोबार फल फूल रहा है। उनके कार्यकाल के बोर्ड ने मेडिकल कॉलेज के लिए जो भूमि प्रदेश सरकार को दी गयी थी। वहां बने मेडिकल कॉलेज के शिलापट पर ना तो उनका और ना ही उनके 60 वार्डो के पार्षदों का नाम अंकित किया गया, जोकि गलत है। शिलापट पर उनके कार्यकाल के पार्षदों समेत उनका नाम अंकित होना चाहिए था। उनके कार्यकाल में निगम अधिकारी नगर विधायक से डरते थे।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। क्यों कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में अपने पांच साल के कार्यकाल को सकुशल पूरा किया। राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि दी, जिसे निजी हाथों में सौंप दिया। नगर विधायक ने इस बार निगम चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में लड़ाई, झगड़े, मारपीट, वोटर को प्रलोभन देना सभी कार्य किए गए। पिछले 8 वर्षों से विधायक के संरक्षण से कनखल में अवैध पार्किंग चल रही थी। जिसका विरोध किया गया। पांच वर्ष निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा पर गलत कार्यों का दबाव बनाया गया, लेकिन अनिता शर्मा झुकी नहीं और इनसे लड़ती रहीं। इस अवसर पर पार्षद प्रत्याशी नेहा शर्मा, दिग्विजय सिंह, निवर्तमान पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, दीपाली त्यागी आदि उपस्थित रहे।