लालढांग क्षेत्र में जल भराव की समस्या को लेकर कांग्रेसियो ने दिया धरना ।

राजनीति समस्या हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी ने कहा कि इस बार एक दिन की बारिश में लालढांग क्षेत्र में भयंकर जलभराव हो गया था। प्रशासन के अधिकारियों ने जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए।

हरिद्वार जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां बिजली, पानी, सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हो पाई है। उन्होंने चेतावनी दी है यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं हरिद्वार के जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश कर दिए हैं कि दो दिन में जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.