सुनील सेठी ने नगर निगम में ज्ञापन देकर की कीटनाशक दवाओ के छिड़काव करने और आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग की।

राजनीति स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

कीटनाशक दवाइयों एवं फागिंग की समुचित व्यवस्था करे नगर निगम – सुनील सेठी। सुनील सेठी ने नगर आयुक्त वरुण चौधरी को ज्ञापन सोंपकर बारिश के बाद फैलने वाली संक्रामक बीमारियो, डेंगू की रोकथाम को पूर्व से उचित कदम उठाए जाने की मांग की तथा खुले में गिर रहे कूड़े को ढकने की समुचित व्यवस्था एवं आवारा पशुओं की रोकथाम लगाने की मांग की। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने साथियों सहित नगर आयुक्त को विभिन्न विषयों पर ज्ञापन सौप जनहित में समस्त वार्डो मुख्य बाजारों में कीटनाशक दवाइयो के छिड़काव फागिंग की व्यवस्था, खुले में गिरने वाले कूड़े को ढकने की व्यवस्था एवं आवारा पशुओं के आतंक से निजाद दिलाने की मांग की। सेठी ने कहा कि बरसात के बाद विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है जिसमे मुख्य रूप से डेंगू अन्य वायरल जो हर वर्ष कई जाने ले जाता है पिछले वर्ष डेंगू ने हरिद्वार में कोहराम मचाया था उसके लिए हमें पूर्व से तैयारियों के साथ धरातल पर उतरकर कुछ ठोस उपाय करने होंगे जिससे संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जाए ।रुके हुए पानी की निकासी के प्रबंध करने होंगे, जिस प्रकार खुले मैदानों में विशेषकर रोड़ी बेल वाला, पंतद्वीप,ऋषिकुल , चमागदड़ टापू में गंदे पानी की झीलें बन गई है उनकी सफाई और वहां दवाइयों का छिड़काव जरूरी है।

पूर्व पार्षद प्रशांत सैनी एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि शहर में बढ़ते आवारा पशु कुत्ते हो या अन्य आवारा पशु उन्होंने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है ।बच्चे स्कूल आते जाते चोटिल हो रहे है बड़े बुजुर्गो का पैदल निकलना मुश्किल हो गया है कई कालोनियों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है इनको पकड़ने के लिए पूरे वार्डो में एक बड़ा अभियान चलना चाहिए । पूर्व पार्षद प्रीत कमल सारस्वत एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कई जगह इकट्ठा हुआ कूड़ा खुले में गिरता है जो बीमारी फैलने का स्रोत है, उस कूड़े को ढकने की व्यवस्था और हाईवे पर उसे ले जाने वाली ट्रोलियों को भी ढकने की समुचित व्यवस्था की जाए जिससे संक्रामक बीमारियो को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। ज्ञापन सोंपने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, सोनू चौधरी,सचिन पारिख, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.