पुलिस ने एसजी मित्तल से गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से धमकी देकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले प्रोपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फिरौती के लिए इस्तेमाल किये मोबाइल को भी बरामद कर लिया है।
आपको बता दें कि दिनांक 26-08-2025 को मंगलौर निवासी सिद्ध गोपाल मित्तल ने कोतवाली मंगलौर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने गैंगस्टर सुनील राठी का नाम लेकर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी और न देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया तथा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के आदेश पर विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा डिजिटल साक्ष्य जुटाने और सर्विलांस की मदद से पता चला कि उक्त नंबर देहरादून से ऑपरेट हो रहा था। जिसके बाद पुलिस टीम ने दबिश देकर मनीष भाटिया पुत्र सुदर्शन लाल भाटिया, निवासी चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी वर्ष 2009 से देहरादून में रह रहा है और 2021 से प्रोपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। कारोबार में घाटा आने के बाद उसने पुराने परिचित सिद्ध गोपाल मित्तल से फिरौती मांगने की योजना बनाई।
इसे बाद आरोपी ने अपने पास रखा पुराना नोकिया मोबाइल व सिम (2018 में किसी ग्राहक की आईडी से एक्टिवेट कराया गया) का इस्तेमाल किया और खुद को बहादराबाद जेल में बंद सुनील राठी बताकर पीड़ित को धमकी दी और फिर फोन को मंगलौर-रुड़की मार्ग पर सड़क किनारे फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।

