हरिद्वार-जिला एथलेटिक एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार-उत्तराखंड के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष 2024 की भांति इस वर्ष भी एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया नई दिल्ली के भीष्म पितामह डॉo ललित के भनोट के जन्मदिन 31 जुलाई को एथलेटिक डे आफ इंडिया के रूप में मनाने जा रही है
31 जुलाई को प्रातः सबसे पहले बालक बालिकाओं की गोल्डन माइल रंन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ हरिद्वार के समाजसेवी जयध्वज सैनी जी (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका हरिद्वार) के द्वारा किया जाएगा, शुभारंभ के अवसर पर सैनी सभा हरिद्वार के डॉoधूम सिंह सैनी (चेयरमैन मास्टर्स गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड) एवं अपने खेल जीवन के जाने माने खिलाड़ी धर्मेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप मे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करेंगे
गोल्डन माइल रन के पूर्ण होने के उपरांत हरिद्वार जनपद के जिन बालक बालिकाओं ने विभिन्न नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किए हैं उनको गत वर्ष 2024 की भांति मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा हरिद्वार जनपद के वह एथलीट जिन्होंने किसी भी नेशनल एथलेटिक चैंपियनशिप में पदक प्राप्त किए हैं वह अपने नाम 28 जुलाई शाम 5:00 बजे तक सैनी आश्रम कार्यालय में सुश्री दीपिका सैनी को लिखवा दें, साथ ही साथ गोल्डन माइल रन प्रतियोगिता के विजेता बालक बालिकाओं को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा गोल्डन माइल् रन प्रतियोगिता सैनी आश्रम आर्य नगर हरिद्वार (निकट हरिद्वार तहसील) के मुख्य द्वार से प्रातः 6:00 बजे शुभारंभ की जाएगी तथा आर्य नगर चौक से वापस मुख्य द्वार पर ही समाप्त होगी प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सैनी सभा सैनी आश्रम परिवार एवं मंथन अभियान सैनी बिरादरी परिवार हरिद्वार सहयोग प्रदान कर रहे हैं संध्याकालीन बेलापर मां गंगा के पावन तट हर की पैड़ी पर मां गंगा की आरती में सभी पदाधिकारी भाग लेकर डॉo ललित के भनोट के परिवार सहित दीर्घायु एवं परिवार सहित सुखी जीवन के लिए मंगल कामना करते हुए मां गंगा का दूध से अभिषेक करेंगे, भारत भूषण ने गोल्डन माइल रन प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी बालक बालिकाएं समय पर पहुंचकर प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील की है।

