सीपीयू रुड़की टीम ने बहादुरी दिखाते हुए गंगनहर में डूबती लड़की को बचाया।

Police हरिद्वार

आज दिनांक 11.03.2025 को सीपीयू रुड़की हॉक 14 टीम को नहर पटरी पर ड्यूटी पर नियुक्त किया गया था। ड्यूटी के दौरान टीम ने गंगनहर में एक लड़की को डूबते हुए देखा।

स्थिति की गंभीरता को समझते हुए टीम में नियुक्त अपर उप निरीक्षक मनोज शर्मा और हेड कांस्टेबल कृपा राम ने तुरंत कार्रवाई करने का निर्णय लिया। बिना समय गंवाए, हेड कांस्टेबल कृपा राम ने गंगनहर में छलांग लगा दी और लड़की को सुरक्षित बाहर निकालने में सफल रहे।

लड़की को बचाने के बाद सीपीयू टीम ने तुरंत चिकित्सा सहायता केंद्र को सूचित किया। तत्परता दिखाते हुए, लड़की को पुलिस वाहन के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे समय पर चिकित्सीय सहायता दी गई। इस साहसिक कार्य से न केवल लड़की की जान बची, बल्कि सीपीयू टीम ने अपने कर्तव्यपरायणता और मानवता की मिसाल भी पेश की।

घटना के समय नगर निगम के आसपास मौजूद लोगों ने सीपीयू टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने हेड कांस्टेबल कृपा राम और पूरी टीम की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।

यह घटना सीपीयू की तत्परता, समर्पण और साहस को दर्शाती है, जिससे पुलिस के प्रति जनता में विश्वास और भी मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *