कांवड़ यात्रा से पूर्व हिल बाई पास मार्ग को किया जाए तैयार और कांवड़ यात्रा के दौरान खोला जाए – सुनील सेठी

पर्व, त्यौहार और मेले समस्या हरिद्वार
। कांवड़ यात्रा में जाम से बचने के लिए हिल बाईपास वैकल्पिक मार्ग है इसे स्थानीय जनता के लिए और डाक कांवड़ के समय कावडियो के लिए खोला जाए। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि वन विभाग की बाध्यता की वजह से ये मार्ग बंद रहता है जिससे स्थानीय निवासियों को परेशानी होती है । महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने आज मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कांवड़ यात्रा से पूर्व हिल बाईपास की मरम्मत करवा उसे कांवड़ यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों और डाक कांवड़ के समय कांवडियो के लिए खोले जाने की मांग की। सेठी ने कहा कि हर वर्ष कावड़ यात्रा बढ़ती जा रही है जिस कारण कावड़ यात्रा के दौरान स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ती है कई बार तो एंबुलेंस भी जाम के कारण अस्पताल तक नही पहुंच पाती है और जनता की मूलभूत सुविधाएं दूध, सब्जी, गैस की गाड़ियां भी नही आ पाती उसके लिए सबसे बेहतर विकल्प हिल बाई पास मार्ग है, जो उत्तरी हरिद्वार मोतीचूर से सीधा ज्वालापुर रानीपुर तक जोड़ते हुए बहादराबाद तक पहुंचता है इस मार्ग का उपयोग यात्रा के जाम से बचने के लिए जनता के लिए बहुत आवश्यक हो जाता है लेकिन वन विभाग की बाध्यता हर वर्ष इस मार्ग में अड़चन बनती है उसके लिए पहले से सरकार द्वारा इसकी अनुमति लेकर इसे पूरी कावड़ यात्रा के दौरान खोला जाए जिसका लाभ शुरू के दिनों में स्थानीय जनता और बाद में डाक कावड़ के दौरान स्थानीय निवासियों के साथ कावड़ियो को भी मिलेगा। मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, एस एन तिवारी, अनिल कोरी, धर्मपाल प्रजापति, सुभाष ठक्कर, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,पंकज माटा,नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा,प्रीत कमल,राकेश सिंह,नंदकिशोर पांडे, पवन पांडे,दीपक शर्मा, आशीष अग्रवाल,अनुज सिंह, सचिन अग्रवाल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *