उत्तराखंड में यहां सांप के काटने से भाई और बहन की दुखद मृत्यु का समाचार।

Uncategorized उत्तराखंड दुर्घटना
उत्तराखंड में यहां सांप के काटने से भाई और बहन की दुखद मृत्यु का समाचार मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के झांसी में पन्ना के रहने वाले राहुल रामनगर के पीरुमदारा में करीब 15 दिन पहले अपने परिवार के साथ आये हैं और यहां मजदूरी का कार्य करते हैं। राहुल ने बताया कल रात वह और उनका परिवार एक कमरे में सोए हुए थे अचानक बेटा देव(6)और बेटी नित्या(4) ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। जिसे उनकी आंख खुल गई उन्होंने देखा सामने साप बैठा था और सांप ने दोनों ही बच्चों के हाथ पर डस लिया था।

परिजन फौरन दोनों बच्चों को लेकर रामनगर सीएससी पहुंचे। जहां बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उनको हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। हल्द्वानी में अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने नित्या को मृत घोषित कर दिया और बेटे देव का इलाज शुरू करते हुए गंभीर हालत में आईसीयू में एडमिट किया। लेकिन आज सुबह देव ने भी दम तोड़ दिया है। रोज़ी रोटी के लिये आये परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, उन्होंने अपने बच्चों को खो दिया।वहीं मासूम बच्चों की मौत से परिजन सदमे में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *