आज चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ हरिद्वार की एक बैठक नलकूप खंड के उपखंड पंचशील मंदिर के पास के सभागार में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण हेतु एवं प्रदेश महासंघ उत्तराखंड के द्विवार्षिक अधिवेशन दिनाँक 11जुलाई2024 को संम्पन्न कराने एवं मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रदीप बत्रा जी से अनुरोध पत्र देकर समय लेने को लेकर विचार हुआ। बैठक की अध्यक्षता विनोद कुमार ने की मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य विभाग के अध्यक्ष दिनेश लखेडा रहे। संचालन महासंघ के अध्यक्ष जम्बू प्रसाद ने किया ।
बैठक में सर्व सम्मति से निम्न बिंदुओं पर विस्तार से गंभीरता पूर्वक चर्चा हुई जिसमें सर्वप्रथम चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को वाहन चालक एवं मिनिस्ट्रियल कर्मियों की भांति स्टर्फ़िंग पैटर्न का लाभ देते हुए 4200 ग्रेड पे का लाभ दिया जाए।
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की सेवानिवृती की उम्र 65 वर्ष की जाए।
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का डेड कैडर पुनर्जीवित कर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की भर्ती प्रकिर्या प्रारम्भ कराई जाए।
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के डाउन ग्रेड पे वाले शासनादेश मे संशोधन करते हुए 16 वर्ष पर2400 एवं26 वर्ष पर2800 ग्रेड पे पुनः दिया जाए।
चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है तो कार्यालय की गलती के कारण उसकी पेंशन देयकों से रिकवरी की जा रही है उसका जो भी जिम्मेदार है उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाये और कर्मचारी का पूर्ण भुगतान किया जाए।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा जिला अध्यक्ष महासंघ जम्बू प्रसाद जिला महामंत्री विनोद कुमार जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य विभाग जीवन सिंह पशुपालन के जिलाध्यक्ष कुरड़ी सिंह जिला उधोग की जिलाध्यक्ष उमेन्द्र कुमार सिचाई के जिलाध्यक्ष संजय यादव मंत्री महावीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मांगे जायज है और हम माननीय मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर मांगो का निस्तारण करेगे ।
महासंघ के शाखा अध्यक्ष इंदर सिंह मंत्री कुर्बान अली जिलाध्यक्ष शिक्षा विभाग सतेंद्र सिंह उपशाखा रुड़की स्वास्थ्य के जितेंद्र कुमार,उमेश कुमार जिलाध्यक्ष विकास खंड गोविंद सिंह ने कहा कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों की कई वर्षों से चली आ रही मांग4200 ग्रेड पे स्टर्फ़िंग पैटर्न लागू करते हुए दिया जाने के अनुरोध किया गया है।
बैठक करने के बाद सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी माननीय विधायक बत्रा जी के कार्यालय उनको 11 जुलाई के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने गए उनकी व्यस्तता के कारण कर्मचारियों ने ज्ञापन कार्यालय में सौंप कर रात्रि में उनके आवास पर आथित्य स्वीकार करने हेतु अनुरोध करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जम्बू प्रसाद, दिनेश लखेडा, विनोद कुमार, जीवन भगत, जितेंद्र कुमार, सतेंद्र कुमार, संजय यादव, महावीर सिंह, इंदर सिंह, कुर्बान अली, कुरड़ी सिंह, गोविंद सिंह, उमेन्द्र कुमार,राकेश कुमार, शेर सिंह, बीरेंद्र कुमार,ऋषिराज सैनी, जितेंद्र प्रकाश,सत्यवीर सिंह, रविन्द्र वर्मा, मो इलियास,राजकुमार, सोनू कश्यप, उमेश,बलवंत, सौरभ शर्मा,रमेश, गजेंद्र, बालेश,
योगेंद्र,दिनेश,प्रमोद, दीपक,शुभम,शिवओम सचिन,राजेन्द्र,सतवीर, सिपाही लाल,पूनम, मीना, निमेष, इत्यादि शामिल थे।