ओम बिरला ध्वनि मत से बने स्पीकर, प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी ने आसान तक पहुंचाया, लोकतंत्र की खूबसूरत तस्वीर आई सामने।

राजनीति राष्ट्रीय
Listen to this article
आज बुधवार तीसरे दिन संसद का सत्र शुरू हुआ।
https://youtu.be/9RggOVZj48A?si=goawrPdwWX3QTjdo
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया. ललन सिंह ने भी ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. डॉक्टर राजकुमार सांगवान ने इस प्रस्ताव का अनुमोदन किया.
. इस बीच अरविंद गणपति सावंत, सुप्रिया सुले, कनिमोझी ने स्पीकर के लिए केरल के कांग्रेस सांसद के सुरेश के नाम का प्रस्ताव किया.
दोनों प्रस्ताव आने के बाद ध्वनिमत से प्रस्ताव को पास कर दिया गया. पहले माना जा रहा था कि विपक्ष इस पर वोटिंग कराने की मांग करेगा, लेकिन विपक्ष ने ऐसी कोई मांग नहीं की. इसके बाद इस प्रस्ताव को पास मान लिया गया. ओम बिरला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष के साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आसन तक लेकर गए. ओम बिरला के आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है, आप संभालें।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी में नवनिर्वाचित अध्यक्ष को हाथ मिलाकर बधाई दी और आसन पर बिठाया इसके बाद राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी ने भी हाथ मिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.