सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरिद्वार पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान । महानगर व्यापार मंडल के किया पुलिस कार्यवाई का स्वागत।

Police प्रशासन समस्या हरिद्वार
Listen to this article
आगामी कांवड़ मेले एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से हरिद्वार पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान । महानगर व्यापार मंडल के किया पुलिस कार्यवाई का स्वागत।

पुलिस द्वारा चलाए सत्यापन के प्रथम चरण में 1000 से अधिक लोगों का किया सत्यापन, 9 लाख से अधिक का लगाया जुर्माना।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर आज जिलेभर में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रथम चरण में नगर क्षेत्र के समस्त सीओ एवं थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ हर की पैड़ी, रोड़ीवेल वाला ,लालजी वाला ,चंडी घाट माजरा ,बैरागी कैंप, सीतापुर, सराय , बहादराबाद, टिबडी, शिवलोक एवं आनेकी हेतमपुर में सघन अभियान चलाया गया।
सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं आगामी कांवड़ मेले की शुरुआत से पहले शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने व असामाजिक तत्वों को खोजकर बाहर निकालने के उद्देश्य से चलाए गए अभियान में 1083 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया जिनमें 122 व्यक्ति संदिग्ध पाए गए। उक्त संदिग्धों का पता तस्दीक करते हुए उनसे 9 लाख से अधिक (कुल ₹966250/-) संयोजन शुल्क वसूला गया।

हरिद्वार पुलिस ने कहा है कि यहअभियान लगातार कई दिनों तक जारी रहेगा।
महानगर व्यापार मंडल ने पुलिस की कार्यवाही का स्वागत किया है
महानगर व्यापार मंडल की जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने एक बयान जारी करके कहा है कि हरिद्वार में सत्यापन अभियान चलाने जाने पर हरिद्वार एस एस पी महोदय का आभार ,उन्होंने दो दिन पूर्व हरिद्वार वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से असमाजिक तत्वों की पहचान के लिए सत्यापन अभियान चलाने की मांग की गई थी जिसे सभी मुख्य समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से उठाया था जिसका संज्ञान लेते हुए एस एस पी महोदय ने तत्काल शहर में जगह जगह सत्यापन अभियान की शुरुवात की है जिसके लिए एस एस पी और समस्त पुलिस का आभार जताते हुए सेठी ने अभियान को लगातार तेजी से चलाए जाने की मांग की है एवं उन्होंने एस एस पी से हरकी पौड़ी के आस पास अभियान में तेजी के साथ भिखारियों के रूप में रह रहे असमाजिक तत्वों बाहरी व्यक्तियो पर भी कार्यवाही की मांग की जो भविष्य के लिए खतरा बन सकते है। हरिद्वार को अपराध मुक्त बनाने में जनता से भी पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस का आभार जताने और मांग करने वालो में मुख्य रूप से भूदेव शर्मा, प्रीत कमल सारस्वत, एस एन तिवारी, पंकज माटा, नाथीराम सैनी, सुनील मनोचा, जितेंद्र चोरसिया, दीपक शर्मा, आशीष अग्रवाल, अनिल कोरी, राकेश सिंह, पवन पांडे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.