विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र में हुआ वृक्षारोपण ,वृक्षों की रक्षा का लिया संकल्प ।

मौसम एवं जलवायु हरिद्वार
Listen to this article

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र हरिद्वार में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सभी सदस्यों ने वृक्षारोपण किया। वहीं केंद्र द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों के बच्चों और उनके अभिभावकों ने पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उसी के साथ सभी बच्चों को वृक्षों की रक्षा के लिए शपथ दिलाई ।

संस्था की ओर से फलदार और छायादार वृक्ष का रोपण किया गया है और बच्चों को पेड़ लगाने और उनकी रक्षा के प्रति प्रेरित भी किया। इस मौके पर संस्था के पदम प्रकाश शर्मा ,डॉ शिव शंकर जायसवाल ,सुखबीर सिंह ,डॉ हिमांशु द्विवेदी, ओ पी चौहान, ललित शर्मा पूर्व आरटीओ कुलदीप सिंह, जाकिर ,ललित तोमर ,विभोर, नितिन एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.