देहरादून के रिलायंस शोरूम में डकैती के दो लाख के इनामी प्रमुख अभियुक्त की यू पी से गिरफ्तारी ।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

दूनपुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाही,पिछले माह आज ही के दिन राजपुर रोड स्थित रिलायंसज्वैलरीशोरूम पर हुई डकैती की घटना में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

02 लाख रुपये का ईनामी विक्रम यूपी से हुआ गिरफ्तारऔर देर रात विधिक कार्रवाई और हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर हमला करने पर हुआ घायल

देर रात गहन पूछताछ व कानूनी कार्यवाही के उपरांत हथियार की रिकवरी के लिए #प्रेमनगरकेजंगल एरिया में अभियुक्त ने किया #पुलिसपररिकवरी की प्रक्रिया के दौरान जानलेवाहमला, संयुक्त टीम ने बचाव में किया फायर, बदमाशविक्रमकेपैर में लगी गोली

अभियुक्त विक्रम की निशानदेही पर एक लोडेड पिस्टल की गई बरामद

पकडा गया अभियुक्त विक्रम मन्नापुरम गोल्ड अम्बाला में हुई लूट की घटना में शामिल अभियुक्तों के साथ बिहार से आया था अम्बाला।

अम्बाला से देहरादून पहुंचकर अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर देहरादून में घटना को दिया था अंजाम ।

अब तक घटना व साजिश में शामिल आठ अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार

रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में अजय सिंह एस एस पी देहरादून ने बताया कि उत्तर प्रदेश गई पुलिस टीम को दिनांक: 08-12-23 को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि डकैती की घटना में शामिल एक अभियुक्त विक्रम कुशवाहा पीलीभीत में छुपा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा जनपद पीलीभीत में कजरी निरंजनपुर कस्बे में दबिश देकर अभियुक्त विक्रम कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया, जिसे बाद पूछताछ देहरादून लाया गया। देहरादून में अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ में उसके द्वारा दिनांक: 09-11-23 को रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में अपने अन्य साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम देना तथा घटना के बाद पुलिस चैकिंग से बचने के लिये घटना में प्रयुक्त पिस्टल को प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिमला बाईपास रोड पर जंगल में छुपाना बताया गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को साथ ले जाकर पिस्टल व अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किये गये। शिमला बाईपास से अन्दर जंगल में पिस्टल बरामदगी कराने के दौरान अभियुक्त द्वारा मौका देखकर पूर्व में जंगल में छुपाई गई लोडेड पिस्टल से पुलिस टीम पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायर कर दिया तथा मौके से भागने का प्रयास करने लगा, पुलिस टीम द्वारा अपने बचाव में अभियुक्त पर जवाबी फायर किया गया। जिसमे अभियुक्त के पैर पर गोली लग गई । पुलिस द्वारा मौके पर अभियुक्त को दबोचते हुए उसके पास से लोडेड पिस्टल को बरामद करते हुए अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

01:विक्रम कुमार कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश सिंह निवासी: ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार, उम्र 34 वर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published.