देघाट के समीप सड़क हादसे में हरिद्वार निवासी नर्सिंग अधिकारी की पतिऔर बेटी सहित दुखद मृत्यु, बेटा घायल।

उत्तराखंड दुर्घटना
Listen to this article

हरिद्वार जनपद निवासी एक नर्सिंग अधिकारी की पतिऔर बेटी सहित अल्मोड़ा जनपद में कार दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई जबकि उनका बेटा घायल हो गया ।नर्सिंग महासंघ उत्तराखंड नै इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।

अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड में भिकियासैंण-देघाट में हुए सड़क हादसे में चौनिया बैंड के समीप एक कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे ने डॉक्टर पति, स्टाफ नर्स पत्नी, आठ साल की बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही 11 साल का बेटा घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की में निजी क्लीनिक संचालित करने वाले सावत शिवालय लाइन, दिल्ली रोड निवासी डॉ. मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह अपनी पत्नी शशि, बेटी अदिति और बेटे आदि के साथ सोमवार को घर से देघाट के लिए निकले थे, तभी दोपहर तीन बजे तक उनका परिजनों से बात कर रहे थे लेकिन इसके बाद अचानक संपर्क कट गया।देर शाम तक परिजनों ने संपर्क किया लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पाया। जिस पर मृतका के भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस टीम लगातार पूरी रात्रि सर्च अभियान चला रही थी, सुबह करीब 5:30 बजे फोन के माध्यम से स्थानीय नागरिक द्वारा दुर्घटना के बारे में एवं गाड़ी गिरने के स्थान चचरोटी के संबंध में बताया इसके पश्चात् श्रीमती शशि के पुत्र को सकुशल रेस्क्यू किया गया जिसे हल्की-फुलकी खरोच के अलावा कोई ज्यादा बड़ी चोट नहीं थीl श्रीमती शशि की सेंट्रो कार संख्या Uk08-U-6028 चचरोटी से जंगल की तरफ 1 किलोमीटर आगे रोड से करीब 300 मीटर नीचे खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। इस दुर्घटना में श्रीमती शशि उनके पति मुनेन्द्र व उनकी बेटी उम्र करीब 8 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो चुकी है।
जिनके शवों को रेस्क्यू टीम द्वारा गहरी खाई से निकलकर ऊपर लाया गया। मृतकों के परिजन भी मौके पर उपस्थित आ गए l मृतकों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही हैl
घायल –
1-अर्णव उम्र-11 वर्ष पुत्र मुनेन्द्र सिंह
मृतक–
1- मुनेन्द्र सिंह उम्र- 42 वर्ष पुत्र ईश्वर सिंह निवासी निजामपुर पो0 गुरुकुल नारसन थाना हरिद्वार
2- शशि सैनी उम्र-38 वर्ष पत्नी मुनेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त हाल देघाट चिकित्सालय स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत
3- अदिति उम्र- 8 वर्ष पुत्री मुनेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published.