हरिद्वार प्रशासन ने वाल्मिकी चौक से ललताराव और चंडीचौक तक अतिक्रमण हटाया और दी चेतावनी।

प्रशासन हरिद्वार

हरिद्वार में आज एसडीएम के नेतृत्व में नगरनिगम टीम ने वाल्मीकि चौक से ललतारों पुल चंडी चौक तक अतिक्रमण हटवाया।इस दौरान एक दो स्थानों पर व्यापारी नेता टीम से उलझते नजर आए लेकिन जेसीबी और भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी की एक नहीं चली। एसडीएम हरिद्वार अजयवीर सिंह ने बताया इन दिनों धर्मनगरी में भारी संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक मौजूद हैं आने वाले दिनों में यह भीड़ ओर भी बढ़ेगी।सभी को चेतावनी पहले ही दी जा चुकी है।नाली से बाहर और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण बिल्कुल नहीं रहने दिया जाएगा। दुकानों से बाहर रखा सामान जब्त करने के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *