मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड के अनुसार, आज 26 मई को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर मैदानी जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 05 दिनों की भविष्यवाणी की है जिसके अनुसार हरिद्वार में मौसम शुष्क बना रहेगा जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में यैलो एलर्ट जारी किया है।
