मंशादेवी पैदल मार्ग के निकट खाई में एक युवती का शव मिलने से हड़कंप मच गया।आज बुधवार सुबह एक दुकानदार ने एक युवती के शव को देखकर सूचना दी मौके पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस ने शव को निकलवाया। शव पैदल मार्ग के पास खाई में मिला।युवती की उम्र करीब 25 वर्ष आंकी गई है। युवती ने आत्महत्या की है अथवा किसी ने उसे पहाड़ी से गिराया है पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। मंशादेवी चंडीदेवी मार्ग पर पहले भी इस प्रकार की घटनाएं सामने आती रही हैं। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हुई है शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
