हाई कोर्ट नैनीताल से आई०डी०पी०एल ऋषिकेश में शिफ्ट होने का मामला अब हरिद्वार में भी गर्मा रहा है। हरिद्वार के अधिवक्ता भी इसके समर्थन में उतर आए हैं।आज इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन ने रोशनाबाद में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। जिसमें ऋषिकेश में हाईकोर्ट के समर्थन में रणनीति और आंदोलन तय किया जाएगा। जिसके चलते आज सभी अधिवक्ता न्यायालयों एवं कार्यालयों में कार्य से विरत रहेंगे। बस्ते, टाइपिंग, स्टाम्प वैंडर आदि काम भी पूर्णत: बन्द रहेंगे।
