अक्षत सिंह ने डीपीएस रानीपुर को टॉप किया, आप पार्टी नेता संजय सैनी का पुत्र भी टॉपर्स में शामिल।

शिक्षा हरिद्वार

सीबीएसई बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में डीपीएस रानीपुर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा 12th में अक्षत सिंह 98.6 प्रतिशत अंक लेकर टॉपर रहे ,यह जानकारी देते हुए डीपीएस के प्रधानाचार्य अनुपम जग्गा ने बताया कि इस बार डीपीएस रानीपुर के दो छात्र कक्षा 10 में उत्तराखंड में टॉप टेन में शामिल रहे मैत्री दीक्षित 99.4 और अदरिजा शाह 99% ने विद्यालय सहित हरिद्वार का नाम रोशन किया। डीपीएस रानीपुर के ही अंशिका डडवाल 98.2% वेदांत खन्ना 97.6% कॉमर्स में आर्य तिवारी 97.4% गर्वित मदन 96.8% अगस्त्य वशिष्ठ 96.4% विद्यालय के टॉपर्स में शामिल है डी पी एस में ही पढ़ने वाले आप पार्टी के नेता संजय सैनी के पुत्र कृष सैनी ने ने 95.2% अंक लेकर अपना और अपने माता-पिता का नाम चमकाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.