डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि बालक एवं बालिका वर्ग की सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप देहरादून के परेड ग्राउंड में 13 दिसंबर से 14 तक में खेली जाएगी उसके लिए जिले हरिद्वार की टीम का चयन किया गया है। इस प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका ने भाग लिया भाग लिया, इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इससे वो देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों से खेलते रहने का आह्वान किया शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी जी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
और उन्हें आशीर्वाद दिया डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन रवि बजाज ने कहा कि सभी को कोई ना कोई खेल खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर स्वस्थ और मन में नई ऊर्जा का संचार होता है।
उन्होंने कहा कि स्कूल के बालक वर्ग में
वैभव चौधरी, हार्दिक शर्मा, सोनू साहा ,रजत पुंडीर,
विकास बालिका वर्ग में तान्या बिष्ट ,स्वाति ,शिप्रा, आस्था अरोड़ा, तान्या पुंडीर ,आर आयशा, मान्य, आयुषी , सानवी, संस्कृति शर्मा, सिद्धि को रखा गया है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से
शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ,बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललित नैय्यर ,चेयरमैन रवि बजाज,आलोक शर्मा नेहरू युवा केंद्र के सचिव सुखबीर , शिवम आहूजा, योगेश शर्मा , इंद्रेश गॉड उज्ज्वल वालिया लक्ष्य शर्मा मनोरम शर्मा उपस्थित रहे।

