गंगा जी की लहरों में फंसे बुजुर्ग और युवक के लिए देवदूत बनी हरिद्वार पुलिस।

Police हरिद्वार
Listen to this article

बचाए गए दोनों व्यक्तियों में से एक की उम्र 79 वर्ष ,गंगा जी की लहरों के बीच फंसीं दो जिन्दगियों को हरिद्वार पुलिस ने बचाया।

कभी-कभी अच्छी-खासी चल रही जिंदगी के बीच इंसान जाने/अनजाने एक ऐसी गलती कर बैठता है कि बाद में एहसास होने पर उसकी समझ में ही नहीं आता कि अब क्या करूं ऐसा ही एक वाकया थाना कनखल क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले मातृ सदन के पास मां गंगा नदी के किनारे पर घटित हुआ।

कालपी रोड, कानपुर, उत्तर प्रदेश के 79 वर्ष के कैलाश एवं हरिद्वार निवासी विपुल चौधरी “ध्यान साधना हेतु” दिन के उजाले में जल स्तर कम होने पर गंगा नदी को पार करके नदी के बीच में टापू वाले स्थान पर पहुंच गए जब कुछ समय बाद शाम ढलने पर वापस आने का प्रयास किया तो देखा की गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था। जिसको अब पार करना संभव नहीं था। बीच में टापू जैसी स्थिति में फंसने एवं गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण जान सांसत में आ गई।
जैसे तैसे उन्होंने अपने किसी परिचित को फोन किया और वहां से होते-होते जानकारी हरिद्वार पुलिस के पास पहुंची
तत्काल चौकी प्रभारी जगजीतपुर चरण सिंह अपने टीम सदस्यों सब इंस्पेक्टर भजराम एएसआई सुल्तान एवं चेतक कर्मचारियों के साथ गंगा नदी के किनारे पर पहुंचे और तेज आवाज में उफनती नदी को पार करने का प्रयास किया, रस्सी इत्यादि इक्विपमेंट की व्यवस्था की गई और साथ ही साथ जल पुलिस को भी बुलाया गया जल पुलिस कुछ ही क्षणों में मौके पर पहुंची फिर सभी ने मिलकर नया प्रयास किया क्योंकि बहाव बहुत तेज था और घुप्प अंधेरा भी था नीचे बड़े-बड़े गोल पत्थर थे इस कारण वोट भी बार बार हिचकोले खा रही थी किसी तरह हरिद्वार पुलिस दोनों के पास मौके पर पहुंची, फिर पानी से जद्दोजहद करते हुए, एक दूसरे का हौसला बढ़ाते हुए हरिद्वार पुलिस अभी थोड़ी देर में दोनों व्यक्तियों को सकुशल किनारे पर ले आई।
79 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति श्री कैलाश की तबीयत/स्थिति बहुत ज्यादा चलने की न होने के कारण हरिद्वार पुलिस के टीम सदस्य उनको अपने कंधों पर भी किनारे तक लेकर आए। जहां दोनों ने एक स्वर में हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।

हरिद्वार पुलिस द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं स्थानीय हरिद्वार निवासी को नियमानुसार वापस भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.