आज से कुमार विश्वास श्री गंगा सभा के संयोजन में मालवीय द्वीप पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में अपनी टीम के साथ अपने- राम कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कवि और कथावाचक कुमार विश्वास ने कहा कि युवाओं के पास धार्मिक और आध्यात्मिक व्याख्या को पहुंचाने के लिए हरकी पैड़ी मालवीय द्वीप पर अपने अपने राम कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम का उद्देश्य वामपंथ की तरफ जा रहे युवाओं को राम पथ पर मोड़ना है।
कल बुधवार को कुमार विश्वास ने हाईवे स्थित होटल में पहुंचने पर कुमार विश्वास का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कुमार विश्वास ने कहा कि गुरुवार से हरकी पैड़ी पर संध्याकाल गंगा आरती के बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत होगी। कार्यक्रम की शुरुआत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। लोक गायक भी अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि श्रीगंगा सभा ने मुझे अपने अपने राम कार्यक्रम करने के लिए आमंत्रित किया।
पिछले एक दशक से विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से वामपंथ की तरफ जा रहे युवाओं को राम पथ पर लाने का प्रयास कर रहा हूं। पत्रकार वार्ता के दौरान श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, समाजसेवी ओम प्रकाश जमदग्नि आदि उपस्थित रहे।