के एल डी ए वी का रुड़की में पोस्टर , रंगोली, नारा लेखन प्रतियोगिताओं और जागरूकता रैली का आयोजन कर दिया गया यह संदेश।

प्रशासन हरिद्वार
Listen to this article

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के अंतर्गत केएल डी ए वी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रूड़की के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं ने संस्थाध्यक्ष तथा कैंपस एंबेसडर के समक्ष मतदाता शपथ ली गई तथा शत-प्रतिशत मतदान करने और अपने सेवित क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प लिया। तदुपरांत पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवम नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


महाविद्यालय के संकाय सदस्यों तथा छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया तथा संस्थान के निकटवर्ती क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया इस अवसर पर गुब्बारे में मतदाता जागरूकता संदेश को लिखकर भी ऊंचे आसमान में उड़ाया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्थाध्यक्ष डॉ महेंद्र पाल सिंह ने आगंतुकों एवं स्वीप टीम नोडल/मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, जॉइंट मजिस्ट्रेट  दिवेश शासनी, समन्वयक श्री आशुतोष भंडारी, डॉ संतोष कुमार चमोला,  अमरीश चौहान का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.