पौड़ी पुलिस ने मानवता दिखाई, देखें टहनियों में फंसी गाय को किस प्रकार रेस्क्यू किया।

Police उत्तराखंड
Listen to this article

https://youtube.com/shorts/6qhUX76ppOs?si=xoBobOWlwxCFBBJU

  उत्तराखंड की पुलिस द्वारा अपनी सेवाओं के साथ ही मानवता का फर्ज भी निभाने का एक सुन्दर उदाहरण सामने आया है, मंगलवार को पौड़ी पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाते हुए पेड़ की टहनियों में फंसी एक बे जुबान गाय को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला । पौड़ी पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को जनपद पौड़ी के पाबौ पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी स्थानीय लोगों द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पाबौ की ओर जाने वाले मार्ग के पास पेड़ की टहनियों में एक गाय की गर्दन फंस गई है, बुरी तरह से गाय फसने पर निकल नहीं पा रही, सूचना मिलते ही तत्काल चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से कुल्हाड़ी से पेड़ की टहनियों को काटकर फसी गाय को सकुशल बाहर निकाला गया। पौड़ी पुलिस टीम द्वारा मानवता का परिचय देते हुए फंसी गाय को सकुशल बाहर निकालने पर स्थानीय जनता द्वारा पुलिस की सराहना की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.