:
लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे रहे अभियान के अंतर्गत थाना पथरी पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा धनपुरा से गिरफ्तार किए गए आरोपी आजाद पुत्र इकबाल निवासी ग्राम धिस्सुपुरा के कब्जे से 4.30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई विपिन कुमार, कांस्टेबल सुखविंदर व दीपक चैधरी शामिल रहे। इसके अलावा थाना पुलिस ने क्षेत्र से 3 आरोपियों रवि पुत्र सूरजमल निवासी ग्राम शिवगढ़, सोनू कुमार पुत्र वासुदेव निवासी ब्रह्मपुरी व सुशील कुमार पुत्र राम प्रसाद निवासी धनपुरा को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 12 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
लकसर कोतवाली पुलिस ने 3 व्यक्तियों को स्मैक व कच्ची शराब समेत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दिलशाद पुत्र भुल्लण निवासी ग्राम कासमपुर नवादा लक्सर व उस्मान उर्फ बाबा पुत्र रियाजुल निवासी संघीपुर लक्सर के कब्जे से 9.96 ग्राम स्मैक व डिजिटल तराजू बरामद की गयी है। आनन्द पुत्र स्वर्गीय बद्री प्रसाद निवासी मोहल्ला कड़छ ज्वालापुर के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी है। सागर पुत्र सुरेंद्र निवासी महाराजपुर खुर्द लक्सर को संदिग्ध अवस्था में चाकू लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया गया।