आज मंगलवार को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड उपशाखा जनपद हरिद्वार की एक बैठक कर्मचारियों की मांगों के निस्तारण को लेकर हुई जिसमे निर्णय लिया गया कि कर्मचारियों के मांगों के निस्तारण को लेकर आयुर्वेद विश्विद्यालय के कुल सचिव एवम स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों के निस्तारण के लिए अनुरोध किया जायेगा।
बैठक में उप शाखा के अध्यक्ष छत्रपाल सिंह मंत्री दिनेश ठाकुर ने कहा कि चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों की पदोन्नति, लेब सहायक, डार्करूम सहायक ओ टी सहायक, लाइब्रेरी सहायक इत्यादि पदों पर किया जाना, चर्तुथ श्रेणी कर्मचारियों को राजकीय आवास आवंटन में प्राथमिकता, राजकीय कर्मचारियों को वरिष्ठता के आधार पर प्राथमिकता देते हुए जिन पदों के योग्य है उन पर पदोन्नति दिए जाने को लेकर, कर्मचारियों को वर्दी भत्ता दिए जाने को लेकर कुलसचिव से मिलकर अपनी मांगों के निस्तारण का अनुरोध किया जायेगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर जिला मंत्री राकेश भंवर ने कहा कि माननीय स्वास्थ मंत्री से मिलने के लिए समय मांगा गया है क्योंकि हमारे कर्मचारीयों की दो मांगे लेब सहायक, डार्करूम सहायक, ओ टी सहायक के पदों में पदोन्नति जिन पदों पर वह पहले से ही कार्य कर रहे हैं और सभी कर्मचारियों आयुर्वेद एवम चिकित्सा स्वास्थ्य को नर्सेज संवर्ग की भांति मरीजों के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता दिया जाना न्यायोचित होगा जिसकी मांग लगभग दो वर्षो से की जा रही है किंतु आज तक इसका समाधान नहीं किया गया इसलिए माननीय मंत्री के सकारात्मक आश्वासन के बाद भी आज तक मांगों का निस्तारण न किया जाना अत्यंत दुखद है कर्मचारी पदोन्नति की आस में सेवानिवृत होते जा रहे हैं किंतु शासन महानिदेशालय को कोई फर्क नही पड़ता है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द माननीय स्वास्थ्य मंत्री एवम श्रीमान कुलसचिव से मिलकर मांगों के निस्तारण के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल मिलेगा।
बैठक में दिनेश लखेड़ा, छत्रपाल सिंह, दिनेश ठाकुर, मनोज पोखरियाल, अजय
कुमार, राजेन्द्र तेश्वर , राजपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, पप्पू, कल्लू, विनोद कुमार, सुमंत पाल, राकेश भंवर, इत्यादि शामिल रहे।