अब जैविक खाद बनेगा हरिद्वार के बड़े आश्रम, होटल, धर्मशाला और सोसाइटीज का गीला कचरा ,बल्क वेस्ट जनरेटर की कार्यशाला आयोजित।

प्रशासन समस्या हरिद्वार

*अब जैविक खाद बनेगा हरिद्वार के बड़े आश्रम, होटल, धर्मशाला और सोसाइटीज का गीला कचरा*

आज नगर निगम हरिद्वार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बायो कंपोस्टर के माध्यम से गीले कूड़े के उचित निस्तारण हेतु बल्क वेस्ट जनरेटर का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्राउन एजेंट के द्वारा सीएसआर से 240 बायोकंपोस्टर प्रदान किए जा रहे है।
उक्त कार्यशाला नगर आयुक्त दयानन्द सरस्वती की अध्यक्षता में हुई जिसमे नगर स्वास्थ्य अधिकारी, ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल, शिखर पालीवाल तथा नगर निगम हरिद्वार के समस्त सेनेटरी इंस्पेक्टर, सुपरवाइजर, क्राउन एजेंट से सुश्री चीना मलहोत्रा और उनकी टीम रही। प्रेमनगर आश्रम के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विदेशी प्रतिनिधियों के साथ हरिद्वार के प्रमुख आश्रम, धर्मशाला, होटल और आवासीय सोसाइटी के प्रतिनिधि शामिल रहे l कार्यशाला में आए सभी लोगो को बायोकंपोस्टर के संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया कि गीले कुड़े से खेती के लिए उपयोगी जैविक खाद कैसे बनाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *