बदमाश से चालक से लूटा गया एक एटीएम कार्ड व नगदी बरामद
दो आरोपी पूर्व में गिरफ्तार होकर जा चुके जेल, अभी एक ओर फरार
चमगादड़ टापू हाईवे से तमंचे की नोक चालक को कार समेत ले उड़े थे
कार में चालक को बंधक बनाकर एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी आदि लूटे
तमंचे की नोक पर कार चालक से लूट को अंजाम देने वाला फरार पांच हजार के इनामी एक बदमाश को पुलिस ने क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से पुलिस ने चालक का लूटा गया एक एटीएम कार्ड और नगदी बरामद की है। लेकिन अभी भी लूट मामले में एक बदमाश फरार है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुटी है। बता दे कि लूट मामले में पीडित चालक की ओर से चार अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिनमें दो आरोपियों को पुलिस पूर्व मंे गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन दो बदमाश फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी पर एसएसपी की ओर से 5-5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जिनमें से पुलिस पुलिस ने फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कोतवाली नगर हरिद्वार प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि संदीप कुमार पुत्र नकली राम निवासी गली न0 04 राजनगर थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा ने 30 दिसम्बर 23 को कोतवाली नगर हरिद्वार मंे तहरीर देते हुए शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि वह 28 दिसम्बर 23 को वह स्विफ्ट डिजायर कार से अपने परिचितों के रिश्तेदारों को हरिद्वार शांतिकुंज छोडने के लिए आया। जिनको उसी दिन रात को शांतिकुंज छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान चमगादड़ टापू के पास यूरीन करने के लिए रूका, तभी चार अज्ञात लोगांे ने उसको तमंचे की नोक पर कवर कर कार की पिछली सीट पर डालकर ले उड़े। बदमाशांे ने तमंचे की नोक पर उसको डरा धमका कर उससे कार की आरसी, डीएल, दो एटीएम कार्ड, सोने की अंगूठी, 1100 रूपये लूट लिये। एसएचओ ने बताया कि जिसके बाद बदमाशों ने उसको डरा धमका का एटीएम के पिन नम्बर पूछकर उसके खाते से कुल 44,500 रूपये निकाल लिये। बदमाश उसको पूरी रात कार में बध्ंाक बना कर सड़कों पर धुमाते रहे। 29 दिसम्बर 23 दिन की सुबह कार मीरापुर क्षेत्र में खराब हो गयी। जिसको देखकर पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची, तभी बदमाश पुलिस की गाड़ी को देखकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए बदमाशांे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास करते हुए तलाश में जुट गयी। इसी दौरान चालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दबोचे गये बदमाशों ने अपने फरार साथियांे की जानकारी दे दी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम फरार दोनों बदमाशांे को दबोचने के लिए लगातार उनके आवास और सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी। लेकिन फरार बदमाश पुलिस टीम को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहे। एसएसपी की ओर से फरार बदमाशांे की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस फरार इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान सूचना पर पुलिस टीम ने बीती शाम कोतवली नगर हरिद्वार क्षेत्र स्थित लाल कोठी के पास से फरार 5 हजार के इनामी एक बदमाश को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान बदमाश ने अपना नाम रणजीत उर्फ जंगली पुत्र गरीब सिंह निवासी मोहल्ला पांडवान वार्ड नंबर 05 पुराना हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश बताया है। कोतवाल ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये बदमाश के पास से चालक से लूटा गया एक एटीएम कार्ड और 1,330 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को दर्ज मुकदमें में निरूद्ध करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं पुलिस फरार चौथे आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा हैं कि जल्द ही फरार चौथे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रोड़ी ़बेलवाला चौकी प्रभारी यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल कमल मेहरा, कांस्टेबल गंभीर चौहान शामिल रहे।