गजब – विवाह से एक दिन पहले ही बारात पहुंच गई दुल्हन के घर , ऐसा क्यों हुआ देखिए

उत्तर प्रदेश समस्या
Listen to this article

कैसा लगेगा घरातियों को जब एक दिन पहले ही बारात पहुंच जाए ऐसा ही कुछ
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक मामला सामने आया है, जहां शादी की तारीख से एक दिन पहले ही बारात दुल्हन के दरवाजे पहुंच गई।

तय दिन से पहले अपने दरवाजे बारातियों को देखकर दुल्हन के घरवाले हैरान रह गए. बारातियों के साथ दूल्हा और उसके घर के कई लोग मौजूद थे।दरअसल, हमीरपुर के सिकरोढ़ी गांव निवासी स्व. रामफल अनुरागी की पुत्री रेखा की शादी सदर कोतवाली के पारा पुरवा गांव के बेटाराम के साथ तय हुई थी। शादी की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी. लेकिन बारात एक दिन पहले ही यानी 26 फरवरी को दुल्हन के दरवाजे पहुंच गई. जिसे देख हर कोई भौचक्का रह गया।
दरअसल कार्ड छपाई में हुई थी गड़बड़ी
दूल्हे की भाभी कौशिल्या ने बताया कि कार्ड छपाई में 27 की जगह 26 फरवरी की तारीख छप गई थी. उनके घर में कोई ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं था. इसलिए किसी ने तारीख पर गौर नहीं किया और नाते-रिश्तेदारों को कार्ड बांट दिए गए. तय तिथि से पूर्व ही रिश्तेदारों का आना हो गया और 26 फरवरी को वे लोग बारात लेकर सिकरोढ़ी गांव पहुंच गए. वहां पहुंचने के बाद उन्हें पता चला कि शादी की तारीख 27 फरवरी रखी गई थी।
गांव निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि दुल्हन रेखा के पिता की मौत हो चुकी है। बारात एक दिन पहले आई तो सारा कार्यक्रम गड़बड़ा गया,लेकिन गांव के सभी लोगों ने मिलक बारात के स्वागत-सत्कार की तैयारियां की गई. हलवाई लगाकर भोजन तैयार कराया गया ।इसके बाद बारात का स्वागत किया गया और अगले दिन.
फेरे हुए और शाम होते-होते दुल्हे बेटा राम और दुल्हन रेखा को विदा कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.