खड़खड़ी में बसंत भवन के बाहर किए गए अतिक्रमण को नगरनिगम टीम द्वारा हटाया गया।
https://youtube.com/shorts/8Ldo8r5vmco?si=6COg2DvmMLurvyJs
नगर निगम द्वारा बसंत भवन पर तीन-चार वर्ष पूर्व कब्जा लिया गया था दुकान तो खाली कर ली गई थी लेकिन बेदखल किए गए दुकानदारों ने खाली की गई दुकानों के बाहर दुकानें लगा कर रोजी-रोटी का कार्य जारी रखा। बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने पर आज सहायक नगर आयुक्त बी एल आर्य के नेतृत्व में आई टीम ने बसंत भवन के बाहर लगी सभी दुकानों को जे सी बी तोड़ दिया। और आगे से दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।




