प्रधानमंत्री मोदी ने भोपतवाला में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किया उद्घाटन, भाजपा ने कहा कि जनता से किए वादे पूरे किए।

स्वास्थ्य हरिद्वार
Listen to this article

भोपतवाला में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उद्घाटन किया, भाजपा विधायक मदन कौशिक ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार की जनता से किए दोनों वादे पूरे किए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में बनकर तैयार हुए सरकारी हॉस्पिटल का वर्चुअली लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और हरिद्वार विधायक मदन कौशिक और सीएमओ मनीष दत्त समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। आपको बता दे कि उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में कोई हॉस्पिटल नहीं था जिसके चलते लोगों को हरिद्वार जिला अस्पताल का रुख करना पड़ता था। स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद केंद्र सरकार द्वारा जारी करीब 10 करोड़ के बजट से 30 बेड वाला हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली उद्घाटन किया।

जल्द ही अस्पताल में ओपीडी शुरू की जाएगी। सांसद निशंक ने कहा कि भूपतवाला क्षेत्र में नवनिर्मित अस्पताल, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का प्रमुख केंद्र बनेगा। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हमने हरिद्वार की जनता से दो फायदे किए थे पहले डिग्री कॉलेज की स्थापना दूसरा अस्पताल का निर्माण आज दोनों वादे पूरे हो गए।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल , जिला महामंत्री आशु चौधरी,लव शर्मा हरिद्वार, नगर निगम में उप नेता प्रतिपक्ष रहे अनिरुद्ध भाटी,विधानसभा के मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर सहित तीनों मंडल अध्यक्ष पार्षद गण भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता और इसके निर्माण के लिए संघर्ष करने वाली जनता उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published.