चमगादड़ टापू में मासूम की हत्या में वांछित बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ में बदमाश सहित एक दरोगा घायल दोनों का इलाज चल रहा है
हरिद्वार कोतवाली क्षेत्र के चमगादड़ टापू पर विगत 8 दिसंबर को एक 6 साल के मासूम बच्चे की निमर्म हत्या को अंजाम देने वाले आरोपी को कल देर रात चमगादड़ टापू पर हरिद्वार पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने के कारण आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया और इस मुठभेड़ में एक पुलिस दरोगा भी घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे और घायल आरोपी और दरोगा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
ज्ञात है कि करीब ढाई महीने पूर्व चमगादड़ टापू में एक मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी और उसके बाद वहां रहने वाला ही प्रदीप गायब हो गया था पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, आरोपी के चमगादड़ टापू में होने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस में आरोपी प्रदीप को घेर लिया खुद को घिरा देख प्रदीप में पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किये फायरिंग में पवन नाम का एक दरोगा भी घायल हो गया ।एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि 6 साल की मासूम की हत्या के मामले में पुलिस जांच कर रही थी हमे एक संदिग्ध पर शक था जब पुलिस द्वारा इसे पकड़ने का प्रयास किया गया तो आरोपी द्वारा पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और इसमें हमारा एक जवान भी घायल हुआ जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हमारे द्वारा आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।