हरिद्वार  युवक कांग्रेस ने भाजपा की  सरकार के विरुद्ध किया जोरदार प्रदर्शन।

राजनीति हरिद्वार
Listen to this article

हरिद्वार युवक कांग्रेस के तत्वाधान में आज  जिलाध्यक्ष कैश खुराना और नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष तुषार कपिल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर की मौजूदगी में देश में महिलाओं, किसानों, युवाओं, मजदूरों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ भगत सिंह चौक से लेकर देवपुरा चौक तक पैदल न्याय यात्रा निकाली। यात्रा का संचालन युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने किया। यात्रा की शुरुआत शहीदे आजम भगत सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ हुई।
कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए बड़ी संख्या में आए कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि बीजेपी सरकार युवा, किसान, मजदूर, महिला विरोधी सरकार है। अग्निवीर योजना से युवाओं में भ्रम बना हुआ है।
जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि देश में आज हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना से देश की सेना तो कमजोर हो ही रही है वहीं दूसरी और अग्निवीर योजना से युवाओं के साथ भी धोखा किया जा रहा है। उन्होंने उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार और सरकार की कोई एजेंसी भी अभी तक उस वीआईपी का नाम नहीं उजागर कर सकी जिस कारण अंकिता की हत्या हुई थी, जबकि अंकिता के माता पिता ने सार्वजनिक रूप से उक्त वीआईपी का नाम भी उजागर कर दिया था। खुराना ने कहा की देश की हिटलर सरकार अन्नदाता के साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रही है, उन पर गोलियां चलाने के साथ उनकी रहीं में कांटे और कीलें बिछाने के साथ बड़ी बड़ी दीवारें खड़ी कर रही है। इतना ही नहीं आंसू गैस के गोले भी दागे जा रहे हैं। देश का अन्नदाता मोदी जी द्वारा किसानों के साथ किए वायदे के मुताबिक अपनी मांगों के लिए दिल्ली जाकर सरकार से मोदी जी के वायदों पर बात करना चाहता है।

महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल ने कहा कि  मोदी  विपक्ष मुक्त भारत चाहते हैं इसलिए वे विपक्षी नेताओं को सरकारी एजेंसियों का डर दिखाकर एक एक कर भाजपा में शामिल करवा रहे हैं। उन्होंने कहा की देश के युवा मोदी सरकार की ऐसी घटिया राजनीति को बड़े गौर से देख रहा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी जी को सबक सिखाएगा।
पैदल न्याय यात्रा को पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व महिला अध्यक्ष विमला पांडेय, पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नईम कुरेशी, मनोज सैनी, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा आदि ने भी संबोधित किया।

पैदल न्याय यात्रा में विमल शर्मा, डा दिनेश पुंडीर, रवीश भतीजा, दिनेश वालिया, उदयवीर सिंह चौहान, वीरेंद्र श्रमिक, शुभम जोशी, सुमित भाटिया, दीपक पाण्डेय, तरुण व्यास, सचिन पालीवाल, हरजीत सिंह, नितिन यादव, समर्थ अग्रवाल, वसीम सलमानी, तेजस्वी गुप्ता, वरुण बालियान, ओम पहलवान, अंजू मिश्रा, महबूब आलम, मंजीत सिंह, शशी झा, राकेश कुमार, प्रदीप, कुलदीप, शिवम मिश्रा, आर्यन शुक्ला, हरद्वारी लाल, करण सिंह राना, निखिल सौदई, नावेज अंसारी, शाहनवाज कुरेशी, विधानसभा अध्यक्ष अंकित, राहुल वाल्मिकी, नरेश, नसीम, विशाल निषाद, हर्ष लोधी, भरत कुमार, वीरेंद्र श्रमिक, कार्तिक, शुभम बर्मन, सुनील खतरा, लक्की महाजन, आशीष शर्मा, रियाज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.