रुड़की में स्वीप द्वारा आयोजित की गई रन फॉर डेमोक्रेसी, मतदान जागरूकता की शपथ भी ली गई ,रिम्पी और अश्विनी ने जीती हाफ मैराथन ,।

राष्ट्रीय शिक्षा हरिद्वार
Listen to this article

स्वीप हरिद्वार के तत्वावधान में आज रन पर वोट के अंतर्गत हाफ मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद हरिद्वार के युवाओं एवं बुजुर्गों ने मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित मैराथन में बढ़ चढ़कर भाग लिया।

मैराथन का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी नोडल स्वीप  प्रतीक जैन, ब्रिगेडियर राजेश भट्ट, कमांडेंट BEG & C रुड़की, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की  देवेश वासनी, प्रशिक्षु आईएएस दीपक सेठ, एसडीम भगवानपुर श्री प्रेमलाल, आदि की गरिमा में उपस्थिति में हुआ। मैराथन में क्रमशः 5 किलोमीटर 10 किलोमीटर तथा 21 किलोमीटर महिला एवं पुरुष वर्ग में 18 वर्ष की आयु से कम 18 से 50 आयु वर्ग तथा 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मैराथन आरंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों को शत-प्रतिशत मतदान में प्रतिभा करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई गई।
मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए आज जिला प्रशासन हरिद्वार ने रुड़की में स्वीप के अंतर्गत रन फॉर डेमोक्रेसी हाफ मैराथन का आयोजन किया। जिला खेल कार्यालय हरिद्वार ने इसमें सक्रिय सहभागिता की। जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग, उप खेल अधिकारी महेशी आर्य, प्रदीप कुमार, प्रशिक्षक अनुराग राठी ने दौड़ आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाई।


कार्यक्रम में मंच का संचालन डॉ. संतोष कुमार चमोला, राजेश भंडारी व विनोद गौड़ ने किया तथा स्वीप आइकॉन श्री रमेश भटेजा, धर्मवीर सिंह, रवि कुमार आदि ने विशेष सहयोग दिया।
हाफ मैराथन में कुल 4285 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परिणाम इस प्रकार हैं –
21 किमी वर्ग में प्रथम स्थान रिंपी, अंबाला द्वितीय स्थान अंजलि नौटियाल, रुड़की तथा तृतीय स्थान करीना, ऋषिकेश ने प्राप्त किया।
जबकि पुरुष वर्ग में अश्वनी सैनी, लक्सर ने प्रथम स्थान त्रिभुवन कुमार, BEG & C ने द्वितीय स्थान तथा प्रदीप, मुजफ्फरनगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.