बीएचईएल अनुसूचित जाति इम्पलाईज वैलफेयर एसोसिएशन हीप एवं सीएफएफपी के तत्वाधान मे भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आज बुधवार को ज्ञानार्जन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डा.भीमराव अम्बेडकर भवन भेल सेक्टर-1 के प्रांगण मे जूनियर, सीनियर, महिला एवं इम्पलाईज वर्ग मे आयोजित की गयी प्रतियोगिता मे विभिन्न विद्यालयों के छात्र, महिलाओं एवं भेल इम्पलाईज ने प्रतिभाग किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य आम जनमानस तक बाबा साहेब के कार्याे को पहुंचाना है। प्रतियोगिता प्रभारी आर.एल.व्यास ने बताया कि प्रश्नो का समायोजन इस प्रकार किया गया है कि जिससे सभी का ज्ञानार्जन हो। मुख्य अतिथि भेल उपमहाप्रबंधक संजीव कुमार ने प्रश्न पत्र का वितरण किया और प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एसोसिएशन को बधाई दी। डा.अम्बेडकर भवन के सचिव नितेश दाबडे ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संसाधनों को मुहैया कराया तथा बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 14 अप्रैल को घोषित किया जाएगा एवं विजेताओं को सम्मानित भी किया जायेगा। शिक्षा सहभागिता कार्यक्रम के संयुक्त प्रभारी उदयराम ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन प्रतिभागियों को महापुरूषों के बारे मे जानने का अच्छा अवसर प्रदान करते हैं । इस अवसर पर महासचिव रविंद्र कुमार, अशोक कटारिया, जितेंद्र, धर्मराज, शुभम, भगवानदास, पूर्व प्रधानाचार्य फूलसिंह, राजेंद्र देवल, रामपाल, देवेंद्र भास्कर, बृजेश कुमार, कमल, सुखपाल, प्रमोद अदालती, पवन कुमार, धीर सिंह, सियाराम, राजेश, शिवचरण, एडवोकेट रूपचंद आजाद, संतोष खरवार, अमरजीत, अंकुर, विनय दाबडे, मलखान सिंह, मनोज, धर्म सिंह, सत्यपाल शास्त्री, रामधन, राकेश रोशन, रंधावा, संदीप, मेघराज आदि ने सहयोग प्रदान किया।
