प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चौमुखी विकास हो रहा है और राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं। हरिद्वार में दी जा रही सौगातों के बारे में बताया।
यह बात आज उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस क्लब हरिद्वार में कहीं प्रेस वार्ता के दौरान नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 2 लाख करोड रुपए से अधिक की योजनाओं पर राज्य में कार्य चल रहा है ।
प्रेस वार्ता में उन्होंने मुख्य कार्यों का बुरा देते हुए बताया
मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कार्य आधुनिक तकनीक और पारंपरिक स्वरूप दोनों को ध्यान में रखकर किया जा रहा है चार धाम यात्रा मार्गों का व्यापक कायाकल्प किया जा रहा है जिससे यात्री सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा कर सके।
केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहब के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए रोपवे लगाने का कार्य चल रहा है। उन्होंने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए उसके बारे में कहा कि यह यह परियोजना उत्तराखंड की लाइफ लाइन बनने जा रही है जिसमें 125 किलोमीटर लंबी मार्ग में से 100 किलोमीटर से अधिक मार्ग सुरंग से होकर गुजरेगा जिससे यात्रियों को एक अलग किस्म की अनुभूति होगी उन्होंने सॉन्ग वह जमरानी बांध परियोजनाओं के बारे में भी कहा कि है जल संकट का दीर्घकालिक समाधान है इसके साथ उन्होंने जल जीवन मिशन हर घर जल योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रधानमंत्री आवास योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि के बारे में बताया उन्होंने कहा की उत्तराखंड में खनन क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार हुआ है और इसके फल स्वरुप राज्य को 200 करोड रुपए का प्रोत्साहन मिला है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से राज्य में अनेक क्षेत्रों में सुधार हुआ है मत्स्य पालन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य का प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है प्रदेश के चार गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार मिला है उत्तराखंड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन का प्रथम पुरस्कार मिला है उत्तराखंड को मोस्ट फिल्म फ्रेंडली पुरस्कार भी मिला है यहां कठोरता नकल निरोधक कानून बनाकर युवाओं का भविष्य सुरक्षित किया गया है नगर माफिया को जेल भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि उच्च लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है और अन्य राज्य इसका अनुसरण करने जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने हरिद्वार जनपद के विकास के लिए लाई जा रही योजनाओं को भी गिनवाया जिनमें तीन फ्लाई ओवर,हॉस्पिटल का निर्माण, रिंग रोड आदि सम्मिलित हैं। पत्रकार वार्ता में भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा,प्रवक्ता विकास तिवारी जिला सचिव विनीत जोली विशाल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

