कभी-कभी यात्रा करते समय हड़बड़ी में बड़ी गलती हो जाती है जैसा कि रुद्रपुर में एक दम्पति के साथ हुआ जहां जल्दबाजी में ट्रेन उतरते समय उन्होंने अपनी 2 साल की बच्ची को कोच में ही छोड़ दिया जब ट्रेन स्टेशन से छूट गई तब उनके हाथ पांव फूल गए। यह तो जीआरपी ने तात्कालिक कार्रवाई करते हुए अगले स्टेशन पर बच्ची को बरामद कर लिया नहीं तो कुछ भी हो सकता था यह घटना आज दिनांक 26/08/2023 की है जब थाना GRP काठगोदाम को सूचना मिली की ट्रेन संपर्क क्रांति दिल्ली से काठगोदाम में रुद्रपुर तक की यात्रा कर रहे यात्री की 02 साल की छोटी बच्ची व एक बैग रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ट्रेन के कोच में छूट गए है। सूचना पर तुरन्त GRP लालकुआं ने RPF के कर्मचारी के साथ संपर्क क्रांति ट्रेन में चैकिंग की गई तो कोच संख्या- डी1 में बच्ची व बैग को सकुशल बरामद कर लिए और परिजनों को सूचित किया गया बच्ची के परिजन जीआरपी लालकुआं पहुंचे और बच्ची को सकुशल पाकर गदगद हो गए । परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस की कुशल एवं त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की