कार्यक्रम : कार्यशाला जनसहभागिता द्वारा कचरे का उचित प्रबंध l
आज उत्तराखंड साइंस एजुकेशन एवं अनुसन्धान केंद्र, (यूसर्क) के तत्वाधान मे संरक्षण सामाजिक कल्याण समिति द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज डोभालवाला मे “जनसहभागिता द्वारा कचरे का उचित प्रबंधन ” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा की गई l कार्यक्रम मे युसर्क की निदेशक डाo अनीता रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की l कार्यशाला मे संरक्षण संस्था के सदस्यो, कुछ गणमान्य नागरिकों, अतिथि वक्ताओ के अलावा 100 से अधिक बच्चों ने भी प्रतिभाग किया l कार्यशाला का संचालन संस्था की सचिव अमृता ने किया l सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदया द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया, तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयीं l संस्था सचिव अमृता ने सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया l उसके पश्चात् संभव ग्रुप की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, उन्होंने नाटक के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया l उसके पश्चात् संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी साँझा की एवं मुख्य अतिथि को शौल पहनाकर उनका सत्कार किया l मुख्य अतिथि डॉ अनिता रावत ने कचरे के उचित प्रबंधन की आवश्यकता के बारे में बताया और इस पर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
कार्यशाला मे पधारे अतिथि वक्ता इको ग्रुप सोसाइटी के अध्यक्ष श्री आशीष गर्ग ने बच्चों को प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया तथा प्लास्टिक से इको ब्रिक्स बनाना सिखाया और उसके उपयोग भी बताये, वेस्ट वारियर्स संस्था के ज्ञानदीप अग्निहोत्री द्वारा कचरे के निस्तारण एवं घर पर कचरे को ऐसे कम करें विषय पर जानकारी साँझा की l प्रमुख संस्था से पधारे श्री परमजीत सिंह ने हरे कचरे के प्रबंधन की जानकारी दी, स्पेक्स संस्था के सचिव डाo ब्रिज मोहन शर्मा ने इलेक्ट्रॉनिक कचरे के प्रबंधन पर विस्तार से बताया l
अंत मे कार्यशाला के अध्यक्ष विद्यालय के प्राचार्य श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने भी अपने विचार साँझा किये l तत्पश्चात बच्चों को पुरुस्कार वितरित किये गये l कुछ दिन पहले “अपने शहर को कचरामुक्त कैसे रखे ” विषय को बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से दर्शाया था l
कार्यशाला मे संस्था अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, उपाध्यक्ष ऋचा नौटियाल, सचिव अमृता, सह सचिव नरेश नौटियाल, कोषाध्यक्ष नरेश चमोली, सदस्य प्रांजल, शीला चौहान, कुलदीप काला, शेखर पाल, युवराज, गहना कौशिक (डीपीएस ), सहित स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र सिंह बिष्ट, अन्य अध्यापकगण, एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे l
कार्यशाला के समापन पर संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया l