मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से हुए ब्लास्ट से 08 लोगों की मृत्यु और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने का समाचार है
https://youtube.com/shorts/bkSDGA0SXIU?si=jyn4W8oolMySrHjO
ब्लास्ट से न केवल फैक्ट्री में काम कर रहे लोग बल्कि सड़क पर बाइक और कारों से आवागमन कर रहे राहगीर भी शिकार हो गए. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों को सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाशें मिलीं. इसके अलावा तमाम जख्मी लोग कराहते हुए मिले. घायलों को आनन फानन में अस्पताल रेफर किया गया.
ब्लास्ट के बाद उछले पत्थरों से तमाम लोग घायल हो गए.
विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा इलाका जलकर खाक हो गया है. जिला प्रशासन के अनुसार, ब्लास्ट में अब तक 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 74 लोग झुलस गए हैं. इनमें 11 को रेफर कर दिया है. बाकी 63 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया है कि वहां करीब 15 टन विस्फोटक रखा था जिसमें बड़े बड़े धमाके हुए।
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से हरदा पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और नेता विपक्ष सहित अनेक लोगों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।