अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पी०एल० शाह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार की समस्याओं के समाधन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कि चारधाम यात्रा सीजन में हरिद्वार जनपद में रजिस्टर्ड गाड़ियों के अतिरिक्त अन्य राज्यों की गाड़ियां भी ऑल इण्डिया बेस का लाइसेंस बनाते हुये हमारे व्यवसाय को प्रभावित कर रहे हैं। इस व्यवसाय में ऐसे लोग भी लिप्त हैं, जिनके पास न तो अपनी गाड़ी हैं और न ही इस व्यवसाय से उनका कोई लेना-देना है, वे भी कमीशन बेस पर कार्य करते हुये रेलवे स्टेशन स्थित पार्किग सहित विभिन्न पार्किंग स्थलों से गाड़ियां बुक करा रहे हैं, जिससे हमारे व्यवसाय पर विपरीत असर पड़ रहा है।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन की समस्याओं को ध्यान से सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में एक रोस्टर तैयार कर लिया जाये, इसके तहत जांच करते हुये आई०पी०सी० की धाराओं में चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में रेलवे के अधिकारियों से भी बातचीत की जायेगी।
इस अवसर पर डिप्टी कलक्टर मनीष सिंह, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, सीओ सुश्री निहारिका सेमवाल सहित टैक्सी ड्राईवर एवं आनर्स एसोसिएशन हरिद्वार के सम्बन्धित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
……………………….