उत्तरी हरिद्वार में लंगूरों और बंदरों का आतंक , पार्षद ने भी इस समस्या को उठाया था लेकिन अभी तक नहीं हुआ समाधान।

समस्या हरिद्वार
Listen to this article


आजकल उत्तरी हरिद्वार में लंगूरों और बंदरो का काफी आतंक देखने को मिल रहा है । कुछ क्षेत्रों में बंदरों का और कुछ क्षेत्रों में लंगूरों का आतंक देखने को मिल रहा है रोजाना बड़ी संख्या में लंगूरो का दल लोगों की छतों पर कूद फांद कर पेड़ पौधे और बाहर रखा सामान तोड़ रहे है ,जितने समय तक लंगूर क्षेत्र में रहते है लोग डर के कारण बाहर नही निकल पाते ,पहले भी कई बार वैन विभाग को इसकी सूचना दी गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ।
इस बारे में डी एफ ओ नीरज शर्मा से जब फोन पर इसकी सूचना दी गई तो उन्होने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह राजा जी टाइगर रिज़र्व का मामला है इसमें हम कुछ नही कर सकते । जबकि इस क्षेत्र में जब भी कोई पेड़ काटने की अनुमति लेता है तो डी एफ ओ कार्यलय से इसकी अनुमति दी जाती है यह दोहरी नीति लोगों की समझ नही आ रही।
अभी कुछ दिन पूर्व वार्ड तीन के पार्षद अनिरुद्ध भाटी ने भी इसी संबंध में एक ज्ञापन डी एफ ओ को दिया था लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई।
राजा जी टाइगर रिसर्व के अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि यह पार्क में नही आता लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी टीम को भेजा और उन्होंने बमुश्किल लंगूरों को जा जंगल की ओर खदेड़ा ।
खड़खड़ी बीट अधिकारी एस एस चौहान ने भी बताया कि यह सामाजिक वानिकी क्षेत्र (वन प्रभाग) का मामला है लेकिन हम मिलजुलकर इसका समाधान जरूर निकलेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.