यहां पुलिस की अवैध नशीले पदार्थों पर उत्तराखंड में सबसे बड़ी कार्रवाई, ऊधम सिंह नगर में एक करोड रुपए की अवैध शराब पकड़ी।

Police अपराध उत्तराखंड
Listen to this article

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा अवैध नशीले पदार्थो की धर पकड़ चलाये गये अभियान के दौरान उत्तराखंड में सबसे बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने ₹1 करोड़ से अधिक मूल्य की अवैध शराब की तस्करी करते हुए 745 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया ।

आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा अवैध मादक पदार्थों (शराब, चरस, स्मैक गांजा) व अन्य नशीले पदार्थों की धर पकड़ एवं रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह, तथा सीओ काशीपुर अनुषा बडोला के निकट पर्यवेक्षण मे नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष, गदरपुर के नेतृत्व में दिनांक 25/01/2024 की रात्रि को चौकी प्रभारी सकैनिया द्वारा सकैनिया चौराहे के पास चैकिंग के दौरान मसीत की तरफ से आ रहे कैन्टर को रुकने का इशारा किया गया। जिस पर उक्त कैन्टर चालक ने कैन्टर को तेजी से सकैनिया से गदरपुर की तरफ भाग दिया। जिस पर पुलिस ने उक्त कैन्टर को चौकी सकैनिया के सामने बैरियर लगा कर रोक लिया गया कन्टर मे लदे माल के बारे में पूछे जाने पर वाहन चालक द्वारा वाहन में प्लाई बोर्ड होना बताया गया। जिसके मौके पर कागजात तलब किये जाने पर वाहन चालक द्वारा कोई कागजात नहीं उपलब्ध कराया जा सका। जिस पर पुलिस टीम ने वाहन को चैक किया गया तो अभियुक्तगणों 1-सोनू पुत्र राम सिंह 2-धर्मपाल पुत्र शिवलाल निवासीगण ग्राम-तालनपुर, थाना-भोट, जनपद-रामपुर (उ.प्र.) द्वारा वाहन में बेकार्डी मार्का अवैध अग्रेजी शराब का परिवहन किया जाना पाया गया। जिसमें कुल 745 पेटी नाजायज शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपये है। अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कोर्ट में पेश कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published.