हरिद्वार सहित कई जनपदों में तीन-चार दिन से चल रही उमस से जल्द राहत मिलने की संभावना है।आज हरिद्वार टिहरी सहित कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है जबकि देहरादून पौड़ी नैनीताल आदि जनपदों में माध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।मौसम विज्ञान केंद्र, उत्तराखण्ड की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज 14 जुलाई को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में कुछ जगह पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि,हरिद्वार पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, , टिहरी में कहीं कहीं हल्की वर्षा के साथ आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा। कल 15 जुलाई को हरिद्वार उधम सिंह नगर,देहरादून ,पौड़ी , चमोली,नैनीताल,चंपावत, बागेश्वर जनपदों मे अनेक स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, उत्तराखंड के शेष भागों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के साथ आसमानी बिजली चमकने की संभावना व्यक्त की गई है।
कल के लिए प्रदेश के सभी जनपदों में बारिश की संभावना है पूरे उत्तराखंड में कल मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ज्ञात रहे पिछले तीन-चार दिनों से उधम सिंह नगर और पिथोड़ागढ़ आदि क्षेत्रों को छोड़कर हरिद्वार सहित कई स्थानों पर बहुत कम बारिश हो रही थी जिससे तापमान में वृद्धि के साथ उमस थी अब बारिश से तापमान में गिरावट के साथ उमस से राहत की संभावना है।