हरियाणा के ड्राइवर को चमगादड़ टापू में लूटने के केस का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफतार।

Police अपराध हरिद्वार

हरियाणा निवासी चालक को बंधक बनाकर लूटपाट मामले का हरिद्वार पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफतार,

आरोपी चाय की दुकान चला रहा था
अभियुक्त लक्सर क्षेत्र में पैट्रोल पंप चोरी में था शामिल

वर्ष 2023 के अन्तिम सप्ताह में 28 दिसंबर को यात्रियों को छोड़ने हरिद्वार आए पानीपत हरियाणा निवासी चालक संदीप कुमार को तमंचे की नोक पर चमगादड टापू से बंधक बनाकर लूटने के संबंध में हरिद्वार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने पंतद्वीप पार्किंग में चाय की दुकान चला रहे गैंग के सदस्य राहुल कश्यप को दबोचने में कामयाबी हासिल की।

इसी गैंग ने कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत स्थित पैट्रोल पंप में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। टीम ने अभियुक्त की निशांदेही पर पीड़ित ड्राइवर के आधार कार्ड, नगदी, तमंचा, कारतूस व पैट्रोल पंप चोरी के बाद बंटवारे के दौरान हिस्से में आई नगदी ₹2000/- बरामद की।

पूछताछ में घटना में 05 अभियुक्त प्रकाश में आने पर कोतवाली हरिद्वार में दर्ज मुकदमें से लूट की धारा हटाकर डकैती व आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस टीम अब अन्य अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।

पकड़ा गया अभियुक्त-
1-राहुल कश्यप पुत्र भूपेन्द्र निवासी ग्राम खेडा मनिहार थाना मवाना जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश
पुलिस टीम में एस एस आई सतेंद्र बुटोला, एस आई यशवीर सिंह नेगी, कांस्टेबल कमल मेहरा, सुशील चौहान, महेंद्र,निर्मल सिंह, सतीश नौटियाल एवं वसीम सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *