श्री सनातन ज्ञान पीठ शिव मंदिर समिति सेक्टर 1 भेल द्वारा आयोजित श्री राम जानकी कथा का 50 वा यज्ञ संपन्न होने जा रहा है यह पहला ऐसा शिव मंदिर है जिसमें लगातार कथा चल रही है। तथा लगातार 50वी कथा होने जा रही है कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा का आयोजन किया गया।समिति के सचिव ब्रिजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मंदिर सिद्ध पीठ बन चुका है जिस स्थान पर इतनी कथाएं हो चुकी हो वह स्थान अपने आप ही सिद्ध हो जाता है 5 जनवरी से 14 जनवरी 2024 तक कथा का आयोजन शाम के 3:00 बजे से 7:00 बजे तक किया जा रहा है कलश यात्रा प्रेम नगर आश्रम से शिव मंदिर सेक्टर वन पहुंचेगी।कलश यात्रा का महत्व समझाते हुए कथा व्यास पंडित प्रदीप गोस्वामी महाराज जी ने कहा कि जो व्यक्ति गंगाजल का कलश भरकर 100 कदम चलता है उसे अश्वमेध यज्ञ के बराबर फल प्राप्त होता है क्योंकि गंगा शिव की जटा से होती हुई विष्णु भगवान जी के चरणों से निकलकर पृथ्वी पर अवतरित हुई है क्योंकि यह कलश राम कथा के निर्मित उठाया जा रहा है जब यह कलश कथा में भगवान राम के सम्मुख नो दिनों तक रखा जाता है तब यह जल अमृत बन जाता है तथा जब इस् जल को घर में होने वाले पूजा पाठ में प्रयोग किया जाता है तब यह चमत्कारी फल प्रदान करता है क्योंकि भगवान शिव राम की पूजा करते हैं राम श्री राम शिव जी की पूजा करते हैं अतः दोनों के आशीर्वाद के मिल जाने के कारण राम कथा हमारे जीवन को कल्याणकारी बनाती है।आज कलयुग में श्री राम कथा की आवश्यकता है क्योंकि परिवार कैसे चलेगा यह केवल रामचरितमानस ही सिखाती है भाई भाई का संबंध माता-पिता का पुत्र से संबंध पति से पत्नी का संबंध की व्याख्या केवल राम कथा में ही की जा सकती है इसीलिए कलयुग में राम कथा सुनाई जानी चाहिए और सुन कर अपने जीवन को आनंदमय करना चाहिए।
कथा के मुख्य यजमान हरेंद्र मौर्य और ललिता,ब्रिजेश शर्मा,जय प्रकाश,राकेश मालवीय,तेजप्रकाश,रामकुमार आदित्य गहलोत,अनिल चौहान ,सुनील चौहान,विष्णु समाधिया,महेश,मानदाता,मोहित शर्मा,हरिनारायण त्रिपाठी,दीपक मोर,अलका शर्मा,भावना गहलोत,संतोष चौहान,सरला शर्मा,विभा गौतम,अनपूर्णा,राजकिशोरी मिश्रा,सुमन,डोली,कौशल्या,अंजू,मंजू आदि लोगी कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।
कथा का समय:-3 बजे से शाम 7 बजे तक
कथा स्थल:-शिव मंदिर सेक्टर 1 भेल् रानीपुर हरिद्वार“