ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर के संयोजन और हरीश रावत तथा यशपाल आर्य की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की।

Uncategorized
Listen to this article

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ने हरिद्वार के लोगों को सुविधाएं दी जबकि भाजपा ने अपने ही खास लोगों का ध्यान रखा।आगमी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की दावेदारी मजबूत है। हम और हमारी दावेदारी बाद में आती है। सबसे पहले कांग्रेस पार्टी है। हम फिलहाल कांग्रेस पार्टी की दवेदारी को मजबूत करने में जुटे है। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार में आयोजित सदस्यता ग्रहण समारोह कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहीं।
उपनगरी ज्वालापुर के निजी बैंकेट हॉल में कांग्रेस सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और पूर्व सीएम हरीश रावत ने करीब 300 से अधिक भीम आर्मी और भाजपा से आए लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि नफरतों की ताकतें हमेशा हारी है। मुहब्बत और प्रेम की ताकतें हमेशा जीती है। यह सनातन धर्म, गांधी, अम्बेडकर, नेहरू की धरती है। यहां नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है। हम सर्वधर्म समभाव, वासुदेव कुटुंबकूम के सिद्धांत पर चलने वाले लोग है। सबको जोड़ कर चलते है। इस तरह के कार्यक्रमों से आगमी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी मजबूती मिलेगी। आज बीजेपी की सत्ता में पूरे देश में है। जबकि कांग्रेस बिना किसी दुर्भावनाओं के काम करती है। जिसका लाभ हर व्यक्ति उठाता है। यहीं कांग्रेस की सोच है। पिछले नौ सालों में देश को झूठे भाषण और झूठे आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला। वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उत्तराखंड की जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से हटाने के लिए फर्जी प्रचार किया जा रहा है जिसे जनता समझ चुकी है।आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस ही भारत में खुशहाली लाने का काम करती है। यह बातें जनता भी समझ चुकी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिलेगी। वही ज्वालापुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक रवि बहादुर ने कहा ऐसे कार्यक्रम हम हर विधानसभा में करेंगे और जिन लोगों ने कांग्रेस ज्वाइन की है वह सभी युवा देश के भविष्य है और आने वाले समय में इनमें से कोई पार्षद होगा कोई जिला पंचायत सदस्य होगा कोई विधायक होगा कोई सांसद होगा। समारोह के दौरान विधायक फुरकान अहमद, रवि बहादुर, मेयर अनिता शर्मा, नईम कुरैशी, अशोक शर्मा, किरण पाल वाल्मीकि, अनिल भास्कर, संजय अग्रवाल, संतोष चौहान, गुलशन नैय्यर, सुभाष कपिल,इरशाद अली, हिमांशु बहुगुणा, विभाष मिश्रा, राजवीर चौहान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.