ज्वालापुर में भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या की, पुलिस मौके पर पहुंची।

Police अपराध आपदा

नववर्ष का आगमन नाथनगर के इस परिवार के लिए भारी पड़ा, जब इस परिवार के युवा लड़के ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।भेल में संविदा कर्मी व भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष विजयंत चौधरी ने देर रात खुद को स्वयं अपनी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिसके चलते नए वर्ष के आगमन पर परिवार में शोक छा गया है। ज्वालापुर के पूर्वी नाथनगर निवासी विजयन्त चौधरी ने रविवार की आधी रात को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि उनके कमरे से दो फायर की आवाज आई। परिजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि वह लहुलुहान पड़ा है। विजयंत को उठाकर नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर एस पी सिटी व ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वही, युवक के इस तरीके से कदम उठाने पर परिजनों के साथ परिचितों में कोहराम मचा हुआ है। नव वर्ष की खुशियों के बजाय शोक छाया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *